शराब तस्करों के लिए मुफीद बनी झारखंड से आने वाली ट्रेनें 

 भागलपुर  
झारखंड बंगाल की तरफ से आने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें शराब तस्करी का बड़ा जरिया बन गया है। पुलिस को सूचना है कि ट्रेनों के जरिये हो रही शराब तस्करी की बड़ी खेप भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, लैलख, कहलगांव, पीरपैंती आदि स्टेशनों पर उतारी जा रही है। इस बारे में रेल आईजी ने भी पत्र देकर रेल एसपी और सभी रेल थानाध्यक्षों को सतर्क किया है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि पड़ोसी राज्य से शराब की खेप ट्रेनों के जरिये लायी जा रही है। इसलिए सीमा पर ही तस्करों को पकड़ने की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
पिछले कुछ दिनों से आरपीएफ और जीआरपी के विशेष अभियान में कई शराब तस्कर पकड़े भी गए हैं। इन स्टेशनों से शराब भागलपुर, मुंगेर सहित विभन्नि इलाकों में पहुंचायी जा रही है। यहां प्राय: दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों से शराब उतारी जाती है। खासकर झारखंड और बंगाल क्षेत्र से आने वाली ट्रेनों के जरिये तस्करी हो रही है। भागलपुर स्टेशन पर इन दिनों जो भी शराब तस्कर पकड़े गए हैं उनमें से अधिकांश झारखंड के पोड़ैयाहाट, साहिबगंज, हसडीहा आदि जगहों से शराब लेकर आ रहे थे। कई मामले तो ऐसे होते हैं जिसमें शराब तस्कर पकड़े भी नहीं जाते। सिर्फ शराब पकड़ी जाती है। रेल आईजी ने पत्र में इसका भी जिक्र किया है। पत्र में कहा गया कि सिर्फ शराब की खेप ही नहीं पकड़ी जाय बल्कि तस्करों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। तस्करों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण लावारिस स्थिति में शराब पकड़ी जाती है जिसके कारण किसी किे विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। रेल आईजी ने पत्र में निर्देश दिया है कि ट्रेनों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाय और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाय। रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सादी वर्दी में भी जवान शामिल हैं। लगातार छापेमारी करायी जा रही है।

Source : Agency

4 + 2 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004